- Advertisement -
शिमला। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के विवाद में हिमाचल पुलिस भी अपने सहयोगियों के समर्थन में उतर आई है। हिमाचल पुलिस कर्मचारियों ने अपने पुलिस कर्मी सहयोगियों के समर्थन में भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। यह ऐलान पुलिस कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चौहान ने किया है। रमेश चौहान ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए हिमाचल पुलिस के 18 हजार कर्मी 10 नवंबर को एक दिन का उपवास रखेंगे।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के कर्मियों पर भविष्य में अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि हालंाकि घटना दिल्ली में घटी है। लेकिन जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है तो वे लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगेघ् उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारीए सदस्य आठ नवंबर को दिल्ली जाएंगे और पुलिस के आंदोलन में शामिल होंगे। बता दें कि वकीलों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद की गई कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आए थे।
- Advertisement -