-
Advertisement
हिमाचल पुलिस कर्मियों को मिलेंगे 77 अति और 96 उत्कृष्ट सेवा मेडल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अति उत्कृष्ट सेवा पदक 77 और उत्कृष्ट सेवा मेडल 96 पुलिस कर्मियों (Police Employees) को दिए जाएंगे। इनमें दो एचपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। इस संबंध में शनिवार को राज्य के पुलिस प्रमुख (DGP) संजय कुंडू ने पुरस्कार के लिए चुने पुलिस कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी है। वहीं, राज्य के पुलिस कर्मचारियों को 13वें माह के अतिरिक्त वेतन (Salary) को लेकर कसरत शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 41229 युवाओं को मिली नौकरी, इस जिला में खुलेगा फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट
राज्य पुलिस मुख्यालय की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह यह जानकारी उपलब्ध करवाएं कि पहली अक्तूबर 2012 से आज तक कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा। इस संबंध में रैंक (Rank) अनुसार दो दिन के भीतर पूरी डिटेल देने को कहा गया है। शनिवार को यह पत्र जारी किया गया। गौरतलब है कि पुलिस जवान 13वें माह का अतिरिक्त वेतन नए पे स्केल (New Pay Scale) के आधार पर मांग रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के अंतर्गत 17 हजार से अधिक जवान सेवा दे रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…