- Advertisement -
शिमला। दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद हिमाचल पुलिस पुलिस भी अपने सहयोगियों के साथ खड़ी हो गई है। रविवार को हिमाचल पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा और विरोध जताया। दिल्ली पुलिस के साथ रखे इस उपवास के चलते रविवार को हिमाचल की किसी भी पुलिस मैस में खाना नहीं बना। प्रदेश की सभी मैसे बंद रहीं।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पुलिस कल्याण महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि रविवार को प्रदेश के 17 हजार कर्मचारियों में से अधिकांश कर्मियों ने खाना नहीं खाया। रमेश चौहान ने दावा किया है कि हिमाचल पुलिस का उपवास पूरी तरह से सफल रहा है। उन्होंने बताया कि अब 17 नवंबर को महासंघ की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
- Advertisement -