- Advertisement -
शिमला। आपराधिक मामलों की जांच (Investigation) करने में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) को नंबर वन पर आंका गया है। एक गैर-राजनीतिक संगठन कॉमन कॉज और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी ने सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। देश में पुलिस व्यवस्था की स्थिति पर किए गए एक सर्वेक्षण में आपराधिक मामलों के सही अन्वेषण के मामले में हिमाचल पुलिस को देशभर में पहला स्थान मिला है।
सर्वेक्षण में जनता के प्रति दृष्टिकोण और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के प्रति जनता के विश्वास के संदर्भ में प्रदेश पुलिस को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। क्राइम इंडेक्स और आपराधिक मामलों के निपटारे को लेकर हिमाचल पुलिस, पंजाब व झारखंड के साथ देशभर में पहले तीन राज्यों में सम्मलित है। जनता के पुलिस में विश्वास के मामले में हिमाचल पुलिस को देशभर में चौथा स्थान मिला है, जबकि पुलिस की कार्य प्रणाली से जनता की संतुष्टि के सूचकांक में हिमाचल देशभर में दूसरे स्थान पर रहा है।
- Advertisement -