-
Advertisement
हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रास्ता साफ, 27 मार्च को होगा पेपर
शिमला। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) मुख्यालय में कांस्टेबलों के 1334 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written Test) की संभावित तिथि तय कर दी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार कई भागों में सर्दियां लंबी चलने व प्रशासनिक कारणों के चलते पूरे प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 मार्च, 2022 तय की गई है। सभी जिलों को नौ मार्च शाम तक परीक्षा केंद्रों (Exam Center) की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैंए ताकि परीक्षा तिथि फाइनल की जा सके। इस संबंध में आईजी एपीएंडटी जेपी सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें प्रदेश पुलिस विभाग (Police Department) में कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 1 लाख 87 हजार 311 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था। इसके बाद नवंबर व दिसंबर महीने में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। पुरुष कांस्टेबलों के 932, महिला कांस्टेबलों के 311 और पुरुष चालकों के 91 पदों के लिए भर्ती हो रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page