-
Advertisement
Himachal Political Crisis: बागी दूसरों के भविष्य के साथ ना खेलें, BJP के कई MLA कांग्रेस के संपर्क में
Satpal Singh Raizada: ऊना। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) ने अयोग्य विधायकों द्वारा और विधायकों के भी संपर्क में होने की बात का जवाब देते हुए कहा कि जिसने भी जाना होता वो अभी तक जा चुका होता। उन्होंने कहा कि अयोग्य करार दिए गए विधायक अपना भविष्य खराब कर चुके हैं वह दूसरों के भविष्य के साथ खेलने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि उल्टा (BJP) बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस (Congress) के संपर्क में है और सही समय आने पर कांग्रेस अपनी रणनीति अख्तियार करेगी।
गरीबों के लिए काम कर रही सुख सरकार
सतपाल रायजादा ने आगे कहा कि कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने की जो गारंटी दी थी, उसे भी पूरा कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता के साथ किए वादों को लगातार पूरा करने का काम जारी रखा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है और आगे भी लगातार इसका हमको जारी रखा जाएगा।
यह भी पढ़े:Himachal Politics: सुख सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के 6 विधायकों को धनबल से खरीदा
बीजेपी की तरह जुमले नहीं छोड़ती कांग्रेस
प्रदेश सरकार की आर्थिक बदहाली के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम भी दी है और जो कर्मचारी उसका लाभ ले रहे हैं उससे आप सरकार की इच्छा शक्ति का प्रमाण ले सकते हैं। रायजादा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बीजेपी की तरह जुमले नहीं छोड़ती बल्कि जनता से किए गए वायदों को हकीकत में पूरा करती है।