-
Advertisement
Himachal Politics | Sukhu Government | BJP Dharna |
/
HP-1
/
Dec 03 20241 month ago
शिमला। हिमाचल की सियासत में एक बार फिर से उफान आने वाला है। प्रदेश की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। बीजेपी को मुद्दा मिल गया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार ने दो साल के कार्यक्रम के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर को क्या चुना, हिमाचल की पूरी की पूरी बीजेपी आग बबूला हो उठी। अब सुक्खू सरकार तो बस एक ही दिन 11 दिसंबर को जश्न मनाएगी तो बीजेपी पांच दिन विरोध जताएगी।
Tags