-
Advertisement
हिमाचल की सियासत में होने वाला है बड़ा घमासान, पांच दिन मचने वाला है बवाल
Himachal Politics : शिमला। हिमाचल की सियासत (Himachal Politics) में एक बार फिर से उफान आने वाला है। प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Government) 11 दिसंबर को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। बीजेपी को मुद्दा मिल गया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार ने दो साल के कार्यक्रम (2 Year In Office)के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के गृह जिला बिलासपुर (Bilaspur) को क्या चुना, हिमाचल की पूरी की पूरी बीजेपी (Himachal BJP) आग बबूला हो उठी। अब सुक्खू सरकार तो बस एक ही दिन 11 दिसंबर को जश्न मनाएगी तो बीजेपी पांच दिन विरोध जताएगी। यानी बीजेपी के धरना-प्रदर्शन सात दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेंगे।
कांग्रेस सरकार को सड़कों पर बेनकाब करने की तैयारी
बीजेपी ने ऐसा ताना बाना बुना है की सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन (Demonstration) के बाद जिस वक्त सुक्खू सरकार 11 को बिलासपुर में होगी उसी दिन भगवां पार्टी के नेता शिमला में राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें सरकार की दो साल की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। इससे पहले बीजेपी नेता जयराम ठाकुर, (Anurag Thakur) अनुराग ठाकुर, डॉ राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) चारों संसदीय क्षेत्रों का प्रवास करेंगे और धरनों के माध्यम से कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को सड़कों पर बेनकाब करेंगे। बीजेपी इस दौरान एकता का संदेश भी देने का काम करेगी।
एक मंच पर आएंगे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर और डॉ राजीव बिंदल का एक मंच पर आएंगे। इसी दौरान सरकार के खिलाफ धरनों का नेतृत्व कर सीएम सुक्खू को उनके सवालों का जवाब भी देंगे। ये मसला यही नहीं रुकेगा, 18 दिसंबर को बीजेपी धर्मशाला में शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन (Vidhan Sabha Winter Session)सत्र के दौरान सरकार का घेराव करने की भी तैयारी में है। यानी हिमाचल में चार दिन बाद सियासी पारा चढने वाला है। बस इंतजार करिए और फिर देखिए दे-दनादन।
-राहुल कुमार