- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा, शिमला। Himachal Pradesh Bar Council के लिए हुए चुनाव का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। Council के लिए 15 सदस्यों का चयन होना था, जिसके लिए पिछले माह मतदान हुआ था। मतगणना का दौर कल से शुरू हो गया था, जो कि आज देर रात तक चला और मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किए गए।
Himachal Pradesh Bar Council के लिए चुने गए सदस्यों में अजय कोछड़, रमाकांत शर्मा, विपिन पंडित, आईएन मेहता, रोहित शर्मा, अमित वैद्य, अजय कुमार शर्मा, आरके गौतम, राकेश आचार्य, अरविंद धीमान, देशराज शर्मा, अनिल ठाकुर, मदनलाल वर्मा, लवनेश कंवर और नरेंद्र सिंह शामिल हैं।
- Advertisement -