-
Advertisement
हिमाचल: प्रदेश बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक शुरू, हार सहित कई मुद्दों पर मंथन चालू
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरु हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) की अध्यक्षता में शिमला के पीटरहॉफ में हो रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल मौजूद हैं। वहीं, आगामी 26 नवंबर को बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा वर्चुअली जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज मिला सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का साथ, ये है इनकी मांगे
इस बैठक में संगठन और प्रदेश सरकार की विभिन्न मुद्दों पर मंथन चालू है। साथ ही प्रदेश के शीर्ष नेता उपचुनाव में हार की गणित का जोड़ घटाव कर रहे हैं। वहीं, 25 तारीख को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी। जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर भारत के प्रभारी सौदान सिंह समेत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। 26 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के अवसर पर विशेष रूप से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे। कहा जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है। इधर, खबर है कि 26 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक भी शिमला के पीटर हॉफ़ में आयोजित की जाएगी। इन 3 दिनों में जो भी निष्कर्ष पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा निकाला जाएगा, उसकी रिपोर्ट दिल्ली आलाकमान को सौंपी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group