-
Advertisement
HPBOSE:दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित, मंडी की प्रियंका व देवांगी ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार परीक्षा परिणाम 87.5 फीसदी रहा। इस बार 90, 375 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से पास हुए और 78,573 छात्र पास हुए हैं और 9,571 फेल हुए हैं। इसके अलावा 1,409 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है।
यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना-एलजी ने दिखाई हरी झंडी
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले दस स्थानों में 77 छात्र- छात्राएं रही हैं। इन में 67 छात्राएं व 10 छात्र हैं। मेरिट में 66 छात्र निजी स्कूलों के हैं और 11 छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। 10वीं की परीक्षा में मंडी की दो छात्राओं ने टॉप किया है इन में सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल ततापानी की प्रियंका व एंग्लो सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी की छात्रा देवांगी शर्मा है। इन दोनों के 99 फीसदी अंक आएं हैं।
मेरिट लिस्ट चैक करने के लिए यहां करें क्लिक
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा), 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर एक Link में Term-2 theory तथा दूसरे Link में Term-I व II का Final Result उपलब्ध है। उपरोक्त के अतिरिक्त जो परीक्षार्थी प्रथम अथवा द्वितीय अवधि की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहें है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम उतीर्ण मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है।
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं (Term-II) का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500/- रू० व पुनर्निरीक्षण हेतु 400/- रू० प्रति विषय की दर से दिनांक 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाईन के माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र ही मान्य होंगें तथा बिना शुल्क के आवदेन पत्र भी मान्य नहीं होंगे। SOSMatric का Result बाद में घोषित किया जाएगा।