- Advertisement -
कोरोना संकट के दौरान फंरट लाइन में लडाई लड रहे अनुबंध पर लगे हुए चिकित्सा अधिकारियों को 150 प्रतिशत ग्रेड पे को बंद किए जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ ने काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध शुरू कर दिया है । संघ का आरोप है कि डाॅक्टरों के वेतन को काटना तर्कसंगत नहीं है और इसका विरोध करते हैं। हमीरपुर में संघ के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार यदि अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो पहले पूरे प्रदेश के डाॅक्टर 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाएंगे, फिर एक सप्ताह तक 2 घंटे पैन डाउन हडताल करेंगे,यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हडताल करने से भी गुरेज नही करेगें और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी । संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग को बार.बार विसंगति के बारे में अवगत करवाया गया मगर आज तक कुछ नही हुआ। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार से बातचीत के लिए समय मांगा गया फिर भी कुछ नही हुआ जिस कारण उन्हे आंदोलन का फैसला लेना पडा ।
- Advertisement -