- Advertisement -
हमीरपुर। कोरोना संकट के दौरान फ्रंट लाइन में लड़ाई लड़ रहे अनुबंध (Contract) पर लगे हुए चिकित्सा अधिकारियों को 150 प्रतिशत ग्रेड पे (Grade Pay) को बंद किए जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ (Himachal Pradesh Medical Officers Association) ने काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध शुरू कर दिया है। संघ का आरोप है कि डॉक्टरों के वेतन को काटना तर्कसंगत नहीं है और इसका विरोध करते हैं।
हमीरपुर में संघ के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार यदि अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो पहले पूरे प्रदेश के डॉक्टर 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाएंगे, फिर एक सप्ताह तक 2 घंटे पैन डाउन हड़ताल (Pen Down Strike) करेंगे, यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने से भी गुरेज नही करेंगें और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को बार-बार विसंगति के बारे में अवगत करवाया गया, मगर आज तक कुछ नही हुआ। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार से बातचीत के लिए समय मांगा गया फिर भी कुछ नही हुआ जिस कारण उन्हे आंदोलन का फैसला लेना पड़ा।
- Advertisement -