-
Advertisement
ब्रेकिंगः बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जुड़ गया हिमाचल का नाम
दिल्ली में मुंबई की 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में हिमाचल का नाम भी जुड़ गया है। दिल्ली आने से पहले आफताब (Aftab) श्रद्धा को लेकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) गया था। यहीं पर आफताब की बद्री नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी। बद्री छतरपुर का रहने वाला था और उसकी के कहने पर वे वहां रहने लगे थे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब बद्री की तलाश में जुट गई है। श्रद्धा हत्याकांड में बद्री (Badri) कई दबे राज खोल सकता है।
यह भी पढ़ें:चेहरे पर स्प्रे डालकर एटीपी ऑपरेटर से छीना 13 लाख 35 हजार का कैश
याद रहे कि 20 मई को आफताब ने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काटा और फ्रिज में रख दिए। आफताब ने श्रद्धा और अपने खून से सने कपड़े आफताब ने कूड़ा उठाने वाली वैन में डाल दिये थे,ताकि हत्या का कोई सुराग न बचे। पुलिस के मुताबिक, 18 मई को आफताब और श्रद्धा का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। आफताब ने हत्या के अगले दिन 300 लीटर वाला नया फ्रिज खरीदा और शव को उसने रख दिया। घर में रखे शव के टुकड़ों से बदबू न आए, इसके लिए उसने रूम फ्रेशनर और अगरबत्ती का भी इस्तेमाल किया।