-
Advertisement
दूसरे दिन भी बंद रहा हिमाचल प्रदेश Police Headquarter, अब कल खुलेगा
शिमला। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू से मुलाकात के सात दिन बाद कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की दिल्ली में हुई मौत से हरकत में आए प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर (Himachal Pradesh Police Headquarters) सील कर दिया था। जोकि आज दूसरे दिन भी नहीं खोला गया। अब यह कल यानी गुरुवार सुबह खोला जाएगा। इसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। इस दौरान किसी को भी यहां आने नहीं दिया गया। पुलिस प्रवक्ता कुशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर 11 जून को खुलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: शराब की 1200 बोतल ले जाने का था परमिट, बरामद हुई 1584, तीन पर केस
कल कार्यालय समय पर यानी 10 बजे खोला जाएगा
पुलिस हेडक्वार्टर आए व्यक्ति की दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से हुए मौत के बाद उसके संपर्क में आए डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) सहित 29 पुलिस अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इन में 28 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबकि एक सेंपल सही नहीं लिया गया था, जिसे आज दोबारा लिया गया, उसकी रिपोर्ट आनी बाकि है। उन्होंने कहा कि भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए पूरे परिसर को आज सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया गया और कल कार्यालय समय पर यानी 10 बजे खोला जाएगा। डीजीपी सहित सभी अधिकारियों के सैंपल नेगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रिसेप्शन ड्यूटी पर गए पुलिस अधिकारियों के सैंपल भी नेगेटिव पाए गए।