-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एचएएस (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षाएं 13 दिसंबर को दो सत्रों में होगी। एचएएस ( HAS) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। लोक सेवा आयोग (HPPSC) के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि यदि अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी हासिल करनी है तो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर काल की जा सकती हैं।
एग्जाम शेड्यूल
13 दिसंबर 2023 – अंग्रेजी – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
13 दिसंबर 2023 – हिंदी – दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
14 दिसंबर 2023 – निबंध – सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
15 दिसंबर,2023 – सामान्य अध्ययन I, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
16 दिसंबर 2023 – सामान्य अध्ययन II, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
17 दिसंबर 2023 – सामान्य अध्ययन III, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
18 दिसंबर 2023 – वैकल्पिक I, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
19 दिसंबर 2023 – वैकल्पिक II, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel

