- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने द्वारा आठ विषयों (JBT, TGT(ARTS/MEDICAL/NON-MEDICAL), LANGUAGE TEACHER, SHASTRI, PUNJABI, URDU) की टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब आवेदक 10 जुलाई यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन की तिथि 6 जुलाई थी। परीक्षार्थियों ने अनुरोध किया था कि इस तिथि को आगे बढ़ाया जाए। इस पर बोर्ड कार्यालय द्वारा उक्त परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई कर दी है। इसके अतिरिक्त अधिसूचना (37) DEB/TET Exam-June-2020/-19784 दिनांक : 12 जून, 2020 के अंतर्गत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन शुद्धियों के लिए दी गई तिथियों में भी आंशिक संशोधन किया जा रहा है, अब परीक्षार्थी 11 जुलाई से 12 जुलाई तक अपने विवरणों में ऑनलाइन शुद्धियां कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसके लिये बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -