- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ड्रॉफ्समेन सिविल, स्टोर कीपर व फिटर के साक्षात्कर तिथियों की घोषणा कर दी है। साक्षात्कार 20 फरवरी से शुरू होंगे और 22 मार्च तक चलेंगे। यह साक्षात्कार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में होंगे।
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-517 के साक्षात्कार 20 फरवरी, जूनियर ड्रॉफ्समेन सिविल पोस्ट कोड-522 के साक्षात्कार 15, 16 व 17 मार्च, स्टोर कीपर पोस्ट कोड-516 के साक्षात्कार 18 व 20 मार्च तथा फिटर पोस्ट कोड-497 के साक्षात्कार 21 व 22 मार्च को होंगे। अभ्यर्थी के साक्षात्कार हेतू बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तिथि से तीन दिन पूर्व तक बुलावा पत्र न मिले तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकता है या आयोग की वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- Advertisement -