-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भंग, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है। मंगलवार देर शाम को प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि सीएम सुखविंदर सिह सुक्खू ने आज दिल्ली जाने से पहले कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का ऐलान किया।
लोकसेवा आयोग लेगा सभी परीक्षाएं
सीएम ने कहा कि जो परीक्षाएं हो चुकी है और जिनकी डॉक्यूमेंटेशन बाकी है। वह सारा कार्य हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा। जब तक कोई अल्टरनेट या टेंस्टिंग एजेंसी नहीं बन जाती तब तक सारा कार्य लोकसेवा आयोग के हवाले रहेगा।
कर्मचारियों को भी सरकार ने सरप्लस पूल में डाला
सीएम सुक्खू ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है और जो भी कर्मचारी इसमें संलिप्त हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में ऊपर से लेकर नीचे तक आयोग में कर्मचारियों व अधिकारियों की, संलिप्तता पाई गई है। आगे जांच के बाद राष्ट्रीय स्तर की भर्ती एजेंसी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश भर्तियां करवाई जाएंगी। पिछले तीन साल से इस पेपर लीक के मामले हो रहे थे। हिमाचल सरकार के अधिकिारियों और जांच एजेंसियों ने चयन आयोग विवाद मामले में तथ्यों को सही पाया और इस आधार पर आज सुबह जब फाइनल रिपोर्ट आई, जिसके बाद फैसला लिया गया और चयन आयोग को भंग कर दिया। सीएम ने कहा कि आयोग के कर्मचारियों को भी सरकार ने सरप्लस पूल में डाल दिया है। उनको ऑप्शन दिया है कि कर्मचारी किस विभाग में जाना चाहते हैं, वे सरकार को उस विभाग के बारे में बता सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…