-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 (B.Ed Entrance Exam-2022) का परीक्षा परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर भी अपलोड कर दिया है। आज घोषित किए गए इस परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय श्रेणीवार जारी करेगा। वहीं बीएड में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अलग से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। बता दें कि हिमाचल में स्थापित किए गए 48 परीक्षा केंद्रों में 20,420 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, HPBOSE इस दिन घोषित होगा रिजल्ट
प्रवेश परीक्षा के 14 दिन बाद विश्वविद्यालय ने परिणाम घोषित कर दिया है। अभी श्रेणीवार मेरिट सूची जारी होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। बताया जा रहा है कि स्नातक डिग्री कोर्स के नतीजे अभी घोषित होने में अभी समय लग सकता है। ऐसे में विश्वविद्यालय सरकारी बीएड संस्थानों और 73 विवि से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों की करीब 8,000 सीटों के आवंटन के लिए बाद में अलग से काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीएड प्रवेश और काउंसलिंग संबंधित सभी तरह की जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएंगी।