- Advertisement -
शिमला। एचपीयू ने संबद्ध निजी और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश को काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएससी नर्सिंग-2018 के लिए मेरिट के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होगी। काउंसलिंग 11 से 16 सितंबर तक होगी। काउंसलिंग एचपीयू में होगी। काउंसलिंग में 2376 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी।
काउंसलिंग के लिए तय न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त पूरी करने वाले ही पात्र होंगी। विवि ने श्रेणीवार मैरिट जारी की है। विवि के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों को भी सूचना दी गई है। सरकारी संस्थान में प्रवेश को काउंसलिंग में हिस्सा लेने वालों को सौ रुपये का आईपीओ, ड्राफ्ट वित्त अधिकारी एचपीयू शिमला के नाम साथ लाना होगा।
वहीं, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए दस हजार की टोकन मनी साथ लानी होगी। टोकन मनी को सीट आवंटित होने पर जमा करवाना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
तिथि श्रेणी ब्योरा एचपीयू मेरिट रैंक
11 सितंबर (ए)सामान्य वर्ग (संयुक्त मेरिट) सभी श्रेणी 1-300
(बी)अनारक्षित (विधवा/ पूर्व सैनिक वार्ड/ पूर्व सैनिक ) 1-54
(सी) एससी (विधवा) (/पूर्व सैनिक वार्ड/ पूर्व सैनिक) 1-16
(डी) एसटी (विधवा) (/पूर्व सैनिक वार्ड/ पूर्व सैनिक) 1-16
(ई) एसटी(विधवा) (/पूर्व सैनिक वार्ड/ पूर्व सैनिक) 1-17
12 सितंबर सामान्य वर्ग संयुक्त मेरिट सभी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) 301-619
13 सितंबर सामान्य वर्ग संयुक्त मेरिट सभी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) 620-982
14 सितंबर सामान्य वर्ग संयुक्त मेरिट सभी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) 983-1355
15 सितंबर सामान्य वर्ग संयुक्त मेरिट सभी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) 1356-1827
16 सितंबर सामान्य वर्ग संयुक्त मेरिट सभी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) 1828-2376
- Advertisement -