-
Advertisement
HPU: बीबीए और बीसीए में दाखिले के लिए नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, मेरिट आधार पर होगा चयन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार बीबीए और बीसीए (BBA -BCA) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट आधार पर होगा। हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के चलते इस बार कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में शैक्षणिक सत्र 2020.21 में बीसीए और बीबीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) ना लेने का निर्णय लिया है। एयपीयू के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीबीए और बीसीए में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के एडमिशन (Admission) पोर्टल पर 10 सितंबर तक जमा दो के अंक अपडेट कर दें। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 0177 2807790 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जमा दो के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह मेरिट ऑनलाइन जारी होगी। बता दें कि इससे पहले बीबीए व बीसीए में दाखिले के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता था।