कैसी है ई-विधान प्रणाली …
Update: Wednesday, April 11, 2018 @ 1:05 PM
शिमला। आंध्रप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ के शिवा प्रसाद ने बुधवार को हिमाचल विधानसभा पहुंचा कर ई-विधान प्रणाली के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था। इस प्रतिनिधिमंडल में आंध्र प्रदेश विधानसभा के दस सदस्य, पांच विधान परिषद के सदस्य तथा अन्य छह वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश विधानसभा सचिव सुंदर सिंह वर्मा ने डॉ के शिवा प्रसाद के अध्यक्ष को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया तथा विधानसभा के क्रिया-क्लापों तथा कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध करवाई।