6 मार्च तक पूरी करो मांगें, नहीं तो होगी प्रदेश व्यापी हड़ताल
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 9:46 PM
- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर (Himachal Primary Teachers Association Fatehpur) ने प्रदेश सरकार (State government) को 6 मार्च तक उनकी मांगों (Demands) को पूरा करने का समय दिया है। मांगे पूरी न होने पर संघ सात मार्च से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) शुरू कर देगा। जिसके लिए सरकार व विभाग स्वयं जिम्मेदार होंगे। शनिवार को हिमाचल प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर ने अपनी मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
संघ प्रधान फतेहपुर बलवीर संधू ने कहा कि संघ पिछले 10 माह से सरकार व विभाग के समक्ष मांगों के हल की गुहार लगा रहा है। लेकिन, उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जो कि अब सहन नहीं किया जाएगा। संघ की मांगें पूरी न होने पर 7 मार्च से संघ प्रदेश स्तर पर जिला व उपमंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन शुरू करेगा।