-
Advertisement

बर्फबारी के चलते थमे निजी बसों के पहिए, माफ हो जनवरी माह का SRT
Last Updated on January 10, 2020 by Vishal Rana
शिमला। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ ने प्रदेश सरकार से जनवरी माह का स्पेशल रोड टैक्स (SRT) माफ करने की मांग की है। संघ का कहना है कि भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में निजी बसों के पहिए थम गए हैं। ऐसे में स्पेशल रोड टैक्स (SRT) लेने का कोई औचित्य नहीं बनता है। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा है कि भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में निजी बसों के रूट प्रभावित हुए हैं, जिस कारण बसें खड़ी हैं। बैंक (Bank) की किस्तें आदि देने में भी निजी बस ऑपरेटर असमर्थ हैं।
यह भी पढ़ें: सिरमौर: 100 से अधिक पंचायतों में 72 घंटे से बिजली गुल, पाइपें जाम
उन्होंने कहा है कि जब सड़क के ऊपर बस नहीं चलेगी तो टैक्स भी माफी योग्य है। ऐसे भी मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट की धारा 3 ए (2) में प्रावधान है कि अगर रूट पर बस नहीं चलती है तो एसआरटी (SRT) और अन्य तरह का किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में शीघ्र ही विभाग को आदेश दिए जाएं कि निजी बसों से जनवरी माह का टैक्स न वसूला जाए।