-
Advertisement
#HPBose Breaking: 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, कब होंगी-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं (Pre Board Exams) की डेटशीट (Datesheet) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं आठ मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा सुबह आठ बजकर 45 मिनट से 12 बजे और 12वीं की सुबह आठ बजकर 45 मिनट से 12 बजे और एक बजकर 45 मिनट से 5 बजे तक आयोजित होंगी।
यह भी पढ़ें: #HPCabinet : स्कूलों को लेकर ये बड़े फैसले, अब 6वीं और 7वीं की भी लगेंगी क्लासें
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं और 12वीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा मार्च में संचालित की जाएंगी। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क (Face Mask) पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन पानी से हैंडबाश करने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group