-
Advertisement
शिक्षा विभाग के फैसले पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जताई आपत्ति, जाने क्या है मामला
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने प्राथमिक शिक्षा विभाग ( Primary Education Department) के उस फैसले पर कड़ी अप्पत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने एन समय पर बोर्ड के उस फैसले को बदलने की अपील की है जिसके साथ प्रदेश के हजारों छात्रों का भविष्य जुड़ा हुआ है। दरअसल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं (annual examinations) के लिये बीते रोज ही तारीखें तय की थी। जिनके अनुसार यह परीक्षाएं 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE : शीतकालीन स्कूलों की तीसरी 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr Suresh Kumar Soni) ने बताया कि ये तारीखें तय करने से पहले प्राथमिक शिक्षा विभाग से राय ली गई थी। उसके बाद ही परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गईं। बावजूद इसके अब जब शिक्षा बोर्ड (Education Department) ने फैसला ले लिया है तो आज ऐन वक्त पर शिक्षा विभाग की ओर से फोन पर उन्हें इन परीक्षाओं को 6 दिसंबर के बाद करवाने की बात कही है। शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि चुनावों के दौरान उनकी धर्मशाला में होने वाली प्राथमिक स्तर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई हैं और उन्हें अब 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है, ऐसे में अब शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर के बाद ही आयोजित करवाए। चेयरमैन सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड सिर्फ परीक्षाएं आयोजित करवाने वाली एजेंसी हैए लेकिन अगर यही बात विभाग ने पहले कह दी होती, तो आज उन्हें दोबारा फैसला ना लेना पड़ता।