Home»HP-1 • शिमला» अलर्ट: कल से खराब होने वाला है हिमाचल का मौसम, 3 जनवरी तक रहेगा ठंड का सितम
अलर्ट: कल से खराब होने वाला है हिमाचल का मौसम, 3 जनवरी तक रहेगा ठंड का सितम
Update: Saturday, December 29, 2018 @ 7:25 PM
- Advertisement -
शिमला। मौसम विभाग ने रविवार से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि आगामी 3 जनवरी तक राज्य का मौसम खराब रहेगा। राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी।
शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। राज्य के 7 क्षेत्रों में अभी भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, केलांग, मनाली, चंबा औैर सोलन का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार से बारिश-बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाएगा, जो तीन जनवरी तक जारी रहेगा।
केलांग सबसे ठंडा
राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14.5, सुंदरनगर में 20.4, भुंतर में 19.0, कल्पा में 8.0, धर्मशाला में 12.0, ऊना में 20.6, नाहन में 15.4, केलांग में 2.7, सोलन में 19.0, कांगड़ा में 19.5, मंडी में 19.6, बिलासपुर में 17.8, हमीरपुर में 18.9, चंबा में 16.9, डलहौजी में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट