- Advertisement -
शिमला। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरा देश आगे आ रहा है। हिमाचल सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को पांच करोड़ की राशि दी है। वहीं, अब बाढ़ पीड़ितों के लिए दो करोड़ की दवाईयां केरल भेजी गई हैं। ये दवाईयां हिमाचल ड्रग मेनिफेक्चर एसोसिएशन ने सीएम जयराम ठाकुर के आह्वान पर एकत्रित कर केरल के लिए भेजी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि केरल में बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है और ज्यादातर जिले इससे प्रभावित हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरा देश आगे आया है और हिमाचल सरकार ने भी राहत राशि भेजी है।
सीएम जयराम ठाकुर ने खास कर फार्मा उद्योगों से केरल की मदद का आह्वान किया था, जिस पर हिमाचल ड्रग मेनिफेक्चर एसोसिएशन ने दो करोड़ की दवाईयों के एक हजार बोक्स तीन ट्रकों से केरल सरकार को भेजे हैं। केरल सरकार ये दवाईयां अपने हिसाब से बाढ़ पीड़ितों को वितरित करेगी।
- Advertisement -