-
Advertisement

हिमाचल: बर्फबारी से हुआ साल का स्वागत, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) के साथ नए साल (New Year) का आगाज हुआ। प्रदेश चंबा जिले के भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों पर बुधवार दोपहर बाद बर्फबारी हुई। वहीं किन्नौर जिले की ऊपरी चोटियों में भी बुधवार शाम को हल्की बर्फ गिरी है।
यह भी पढ़ें: नए साल पर लोगों को राहत, सस्ता हुआ प्याज; जानें कितने रुपए किलो बिका
अब बताया जा रहा है कि नए साल के आगाज के साथ हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदलने वाला है। नई साल की पहली सुबह के साथ आसमान में बादल छाने लगे है। अगले 2 से 4 जनवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा है।
7 तारीख तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, रहें अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन तक ऊपरी इलाकों में भारी बर्फ़बारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम के ताज़ा बदलाव से पहले ही सर्दी का सितम झेल रहे लोगों को ठंड और अधिक सताएगी। मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊपरी जिलों में भारी बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। इसके बाद 6 व 7 जनवरी को एक और पश्चमी विक्षोभ आ रही है जिसका असर हिमाचल में और भी ज़्यादा रहेगा। 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में भरी बर्फ़बारी की संभावना जताई जा रही है मौसम के ताज़ा बदलाव से तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी आएगी और लोगो को ठण्ड और ज्यादा सताएगी।