-
Advertisement
#Himachal का जवान पश्चिम बंगाल में शहीद, राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार
बिलासपुर। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हिमाचल के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीएसएफ का जवान रोशन लाल हिमाचल के बिलासपुर जिला के धौन कोटी पंचायत के बगौण गांव का रहने वाला था। बुधवार को रोशन लाल की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। जहां गांव के श्मशानघाट में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: Rajouri में पाक सेना ने दागे मोर्टार, गोलीबारी में #Indian_Army का एक जवान शहीद, दो घायल
बता दें कि धौन कोटी पंचायत के बगौण गांव के रोशनलाल 13 सितंबर को सिलीगुड़ी में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य जवानों ने उन्हें अस्पातल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोशन लाल के घर में उनकी पत्नी और एक बेटा है। उनका बेटा बीए की पढ़ाई कर रहा है। रोशन लाल की पार्थिव देह को उनके 19 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में पंजगाईं पंचायत के प्रधान सुशील शर्माए पंचायत धौन कोठी के प्रधान सुरेंद्र शर्मा भी शामिल हुए। अंतिम यात्रा में प्रशासन की तरफ से पुलिस टीम बरमाणा मौजूद रही। इसके अलावा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बीएसएफ जवान के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।