-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 18 फरवरी से, दो सत्रों में होंगे एग्जाम
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Technical University Hamirpur) ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 18 फरवरी से 25 मार्च तक बीटेक (B.Tech), बी-फार्मेसी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक (सभी कोर्स), बी आर्क, बी फार्मेसी, बीसीए, बीबीए (BBA), बीएचएमसीटी, बीएससी एचएम एंड सीटी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के नियमित और री-अपीयर और स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मा, एमबीए (MBA), एमबी (पर्यटन), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के पहले सत्र की परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित कर दी हैं। विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट (Website) पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HPBOSE: 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट आउट, इन चार स्टेप्स से करें चेक
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं (Exam) के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को हिदायत दी है कि कोविड महामारी को लेकर जारी प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को पूरा पालन करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page