- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार के तीन अधिकारियों की त्रिपुरा और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी लगी है। राज्य बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक राजीव शर्मा, जीआईसी और एचपीएसआईडीसी के एमडी कैप्टन जेएम पठानिया और विशेष सचिव (वित्त) और महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक हंसराज चौहान की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। राजीव शर्मा और कैप्टन जेएम पठानिया नागालैंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देंगे, जबकि हंसराज चौहान की त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी होगी। सरकार ने इन अफसरों के विभागों का प्रभार दूसरे अफसरों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए।
सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक अब जीआईसी और एचपीएसआईडीसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार अब उद्योग विभाग के निदेशक व राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा के पास रहेगा। उधर, विशेष सविच (वित्त) और महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा अब विशेष सचिव (उद्योग व वन) गोपाल शर्मा देखेंगे। वहीं, राज्य बिजली बोर्ड के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार बोर्ड की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह के पास रहेगा। इन अफसरों के पास यह अतिरिक्त जिम्मेदारी चुनावी ड्यूटी पर जाने से लागू होगी और इनके वापस लौटने तक रहेगी।
- Advertisement -