- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने दो आईएएस (IAS) ऑफिसर को इधर-उधर किया है। वहीं, एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में आबकारी और कराधान आयुक्त (Excise and Taxation Commissioner) डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव (आयुर्वेद और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग) लगाया है। वह अक्षय सूद और अमिताभ अवस्थी को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (Town and Country Planning) के निदेशक रोहन चंद ठाकुर अब आबकारी एवं कराधान आयुक्त होंगे। एमडी एचपी कौशल विकास निगम और एचपी फाइनेंशियल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त भार देखते रहेंगे। इसके अलावा शहरी विकास विभाग निदेशक राम कुमार गौतम के पास निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
- Advertisement -