-
Advertisement
अबकी बार गोल्ड- इस वादे के साथ हिमाचल की आइस हॉकी टीम रवाना
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश की अंडर 18 आइस हॉकी (Hiamchal U18 Ice Hockey Team) टीम 14 जनवरी से लेह में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Tournament) के लिए रवाना हो गई है। हिमाचल पिछली बार गोल्ड मैडल से चूक गई थी। इस बार 20 सदस्यीय टीम गोल्ड (Gold) जीतकर लाने के वादे के साथ रवाना हुई है। टीम में काजा (Kaza) के 19 और शिमला आइस स्केटिंग क्लब (Shimla Ice Skating Club) का एक खिलाड़ी शामिल है।
टीम के सदस्य ने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। टीम इस बार ज्यादा तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रही है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब आयोजक सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि नेशनल टूर्नामेंट के लिए 25 दिसंबर से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब अंडर 18 आइस हॉकी टीम लेह (Leh) के लिए रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि शिमला आइस स्केटिंग में भी एनुअल जिमखाना स्केटिंग की प्रतियोगिताएं अगले सप्ताह से करवाने का प्रयास किया जायेगा।