-
Advertisement
Target: स्मार्ट सिटी के काम को तेज करेंगे विक्रमादित्य, शहरी विकास अधिकारियों की ली बैठक
संजू/ शिमला। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal Urban Development Minister Vikramaditya Singh) ने शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम को तेज करने और शिमला में सतलुज उठाऊ जल परियोजना के काम को पूरा करने पर प्रमुखता से ध्यान देने का लक्ष्य रखा है। यह बात उन्होंने हाल में मिले शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक के बाद कही। मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विभागीय बैठक थी।
विक्रमादित्य सिंह विभागीय विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 60 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतें हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता (Priority) विकास कार्यों में तेजी लाने की होगी। साथ में शहरों को विकसित करने की नई योजनाओं को लागू करने की होगी। विक्रमादित्य ने कहा कि शिमला और धर्मशाला (Shimla And Dharamshala) में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 2015 और 2016 में शुरू हुए। इनको तेजी से पूरा करने पर फोकस रहेगा। शिमला की सतलुज उठाऊ जल परियोजना को पूरी तरह से विकसित करने में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।