-
Advertisement
लॉर्ड डलहौजी के नाम से जाना जाता है ये इलाका
हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election 2022) होने जा रहे हैं। आज की कड़ी में हम बात कर रहे हैं डलहौजी की। जोकि पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है। अंग्रेजों ने इसे 1854 में बसाया और विकसित किया था। इसलिए इसका नाम ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी (British Governor General, Lord Dalhousie) के नाम पर रखा गया। डलहौजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा कायम है। पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस की नेता आशा कुमारी (Congress leader Asha Kumari) ने जीत दर्ज की। ऐसा माना जा रहा है कि चंबा जिले में आने वाली इस विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी (BJP) पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने 11 विधायकों के साथ काट दिया एक मंत्री का टिकट
डलहौजी (Dalhousie) से वर्ष 2012 में कांग्रेस नेता आशा कुमारी विधायक चुनी गईं थीं, उन्होंने बीजेपी की रेनू चडृडा को हराया था, इस चुनाव में आशा को 25,541 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेनू को 18176 वोट से ही संतोष करना पड़ा था। तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार तिलक राज रहे थे, जिन्हें 1310 वोट मिले थे। यदि वोट शेयर की बात की जाए तो कांग्रेस को 55.38% वोट शेयर मिला था, जबकि दूसरे नंबर पर रही बीजेपी को 39.41% वोट शेयर से ही संतोष करना पड़ा था।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आशा कुमारी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की, लेकिन इस बार बीजेपी के उम्मीदवार डीएस ठाकुर से उन्हें कड़ी टक्कर मिली थी। इस चुनाव में कांग्रेस की आशा को 24224 और बीजेपी के डीएस ठाकुर को 23668 वोट मिले थे। यानी आशा कुमारी बेहद कम वोट मार्जिन से जीत पाई थीं। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 48.77% और भारतीय जनता पार्टी को 45.65% वोट शेयर मिला था। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 70326 हैं जिनमें पुरुष 35736 व महिला मतदाता की संख्या 34589 के साथ-साथ,एक (Third Gender Voter) थर्ड जेंडर वोटर भी है।