- Advertisement -
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात सहायक ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन (Nishant Sarin) के चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित मकान 1514 में विजिलेंस रेड को करीब 5 घंटे से भी ज्यादा समय हो चुका है। इस रेड में विजिलेंस के करीब 7 से 8 अधिकारी शामिल हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात सहायक ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन (Nishant Sarin) के ठिकानों पर विजिलेंस ने छापामारी (Himachal Vigilance Raid) की है। सरीन बद्दी में तैनात हैं, पर उनके पास मंडी का अतिरिक्त चार्ज हैं। आज हिमाचल की विजिलेंस की टीम ने उनके चंडीगढ़ (Chandigarh) सेक्टर -38बी स्थित मकान 1514 पर छापा मारने के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की।
पुख्ता जानकारी बता रही है कि चंडीगढ़ स्थित उनके आवास से टीम को काफी कुछ हाथ लगा है। ये भी पता चला है कि इसी से जुड़े मामले में विजिलेंस की टीम ने पंचकूला में एक महिला के आवास पर भी छापेमारी कर लाखों रुपए की नकदी बरामद की है।
- Advertisement -