Home » शिमला •
हिमाचल » अलर्ट : अगले 24 घंटे में कुछ इस तरह बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें
अलर्ट : अगले 24 घंटे में कुछ इस तरह बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 1:07 PM
शिमला। प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग शिमला द्वारा अनुमान लगाया गया है कि अगले 24 घंटों में बर्फबारी के साथ निचले हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि 29 नवंबर को मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा।

मंगलवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 18.6, भुंतर 19.0, कल्पा 12.6, धर्मशाला 18.4, ऊना 27.0, नाहन 20.8, केलांग 8.5, सोलन 19.0, कांगड़ा 23.1, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.9, चम्बा 20.5 व डल्हौजी का 14.4 डिग्री दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाने से ठंड का प्रकोप बढ़ा।
कुछेक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है, वहीं जिला चम्बा, कुल्लू, मनाली, कांगड़ा, मंडी सहित राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा और शाम के समय ठंडक भी महसूस की गई।