-
Advertisement
#HP_Weather: हिमाचल के इन क्षेत्रों में दो दिन होगी भारी बर्फबारी, एडवाइजरी जारी
शिमला। हिमाचल में मौसम (#HP_Weather) ने करवट बदल ली है। बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। अभी 6 या सात जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश व बर्फबारी (Rain & Snowfall) का अनुमान है। वहीं, चार और पांच जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू व चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग (weather department) ने जताई है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि भारी बर्फबारी के चलते शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू व चंबा में ट्रैफिक और विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। अगर बड़ा जरूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर ना निकलें। पर्यटकों (Tourist) को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि पर्यटक शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति व कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख ना करें और स्टेट अथॉरिटी के लगातार संपर्क में रहें। एडवाइजरी जारी करने की पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के निदेशक मनमोहन सिंह ने की है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: अगले 3 घंटे हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश और बर्फबारी
बता दें कि हिमाचल में दो से 6 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। सात को भी मौसम खराब रह सकता है। सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर व लाहुल स्पीति में बारिश व बर्फबारी होगी। इसी बीच शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू व चंबा में चार व पांच को भारी बर्फबारी की संभावना है। सोलन, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और हमीरपुर में तूफान व बिजली (Storm and lightning) गिरने की संभावना भी है। साथ ही इस दौरान शीत लहर चलेगी और मैदानी इलाकों में घनी धुंध रहेगी। इसके अलावा दिन के तापमान में पांच से सात डिग्री गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। रात के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है। अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है।