-
Advertisement
19वीं राष्ट्रीय स्तरीय कोर्फ बॉल प्रतियोगिता संपन्न, फेडरेशन कप पर हिमाचल ने जमाया कब्जा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में आयोजित की गई 19वीं राष्ट्रीय स्तरीय कोर्फ बॉल प्रतियोगिता (National Level Corf Ball Federation) में हिमाचल की टीम विजयी रही। हिमाचल की टीम (Himachal Team) ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को एक गोल से हराकर फेडरेशन कप पर कब्जा जमाया। वहीं, महाराष्ट्रा और तमिलनाडू की टीम तीसरे स्थान पर रही। कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान में 3 दिवसीय हुई इस प्रतियोगिता (Competition) के समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे एसपी कुल्लू गुरूदेव सिंह ने प्रतियोगिता की चैंपियन टीम हिमाचल के खिलाड़ियों, हरियाणा और महाराष्ट्र, तमिलनाडू के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां होंगी ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज, 25 टीमें लेंगी हिस्सा
चैयरमैन रैफरी कोर्फ बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया बीआर सुमन ने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय स्तरीय कोर्फ बॉल फेडरेशन कप हिमाचल की टीम ने जीता है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के बाद हरियाणा को हराकर हिमाचल चैम्पियन बना है। यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने कोर्फ बॉल खेल को बढ़ावा दिया है वहां पर सरकार ने 10 कोच को तैनात किया है, लेकिन हिमाचल में सरकार ने इस खेल के प्रोत्साहन के लिए कुछ नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार इस तरफ ध्यान देगी और प्रदेश में खिलाड़ियों को कोर्फ बॉल को बढ़ावा देने के लिए योगदान देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page