-
Advertisement
Himachal Youth Congress के नवनिर्वाचित अध्यक्ष Chhatar Singh जालसाजी में फंसे,FIR दर्ज
FIR Against Himachal Youth Congress Elected President Chhatar Singh : शिमला। हिमाचल युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम में प्रदेशाध्यक्ष (Himachal Youth Congress President) पद के लिए सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले प्रत्याशी छत्तर सिंह (Chhatar Singh) विवादों के घेरे में फंस गए हैं। अपने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर जन्मतिथि बदलने के आरोप में छत्तर सिंह पर पुलिस थाना (Paonta Sahib) पांवटा साहिब में मामला (FIR) दर्ज हुआ है। जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अखिल ने छत्तर सिंह निवासी रोहडू, जिला शिमला के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी करने की बात कही है। छत्तर सिंह आधिकारिक तौर पर तो अभी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुने गए पर सबसे ज्यादा वोट लेने वाला ही अध्यक्ष होता है।
जन्मतिथि दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की
आरोप है कि छत्तर सिंह हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े हैं। युवा कांग्रेस में प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 18 से 35 है। छत्तर सिंह ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की तथा अपनी जन्मतिथि 20-08-1988 से बदलकर 20-08-1989 कर ली। जबकि उनकी (Panchayat Parivar Copy Certificate) पंचायत परिवार नकल प्रमाण पत्र और 10वीं के प्रमाण पत्र में उनकी आयु 20-08-1988 दर्शाई गई है। शिकायतकर्ता ने सीएमओ पोर्टल (CMO Portal) पर भी जाली दस्तावेज (Fake Documents) प्रस्तुत किए हैं।
सीएमओ सिरमौर भी कार्रवाई को तैयार
इस बाबत एएसपी पांवटा अदिति सिंह (ASP Paonta Aditi Singh) के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, सीएमओ सिरमौर अजय पाठक (CMO Sirmour Ajay Pathak) ने कहा कि मीडिया द्वारा मामला ध्यान में आया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है, तो कानूनी सलाह लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-राहुल कुमार