- Advertisement -
रोपड़। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दाभोट गांव निवासी युवती ने कीरतपुर साहिब में गुरुवार को गांव बड़ा पिंड के पास भाखड़ा नहर में छलांग (Jumped) लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को नहर के किनारे लड़की का बैग मिला, जिसमें एक सुसाइड नोट (Suicide Note) था।
यह भी पढ़ें:
|
इस नोट में युवती ने लिखा था कि मुझे आईटीआई (ITI) से बिना किसी गलती के निकाल दिया गया। बताया गया कि युवती नालागढ़ की सरकारी आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्रा थी। युवती के बैग से हिमाचल रोडवेज कॉर्पोरेशन का बस पास, एक सुसाइड नोट और एक चुन्नी मिली है।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण बचा नहीं सके। वह और आगे बहकर चली गई। जिसके बाद भरतगढ़ पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं, आज आत्महत्या करने जा रही हूं, क्योंकि मुझे बिना किसी गलती के आईटीआई से निकाल दिया गया। मुझे और मेरे साथ की एक और लड़की को गलत बातें बोली गई। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लड़के भी हमें गलत बातें बोल रहे थे। मेरी वजह से मेरे मां-बाप को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, मैं उन पर और बोझ नहीं बनना चाहती।
- Advertisement -