Home » हिमाचल » दिल्ली में हिमाचली मिलन कार्यक्रम 15 को, जयराम करेंगे शिरकत
दिल्ली में हिमाचली मिलन कार्यक्रम 15 को, जयराम करेंगे शिरकत
Update: Tuesday, September 11, 2018 @ 3:00 PM
नई दिल्ली। जिला मंडी जनकल्याण सभा दिल्ली का 57वां वार्षिक समारोह एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम 15 सितंबर (शनिवार) को होगा। यह समारोह सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित गुजराती समाज के शाह ऑडीटोरियम राज निवास मार्ग में सैर महोत्सव के दिन होना है। समारोह में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे। साथ ही मंडी के लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, इंद्र कुमार गांधी, प्रकाश राणा, पद्मश्री डॉ डीएस राणा, पद्मश्री प्रो डॉ महेश वर्मा,पार्षद सतपाल खरवाल, अजय शर्मा, रमीश शर्मा समारोह में वशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सकलानी, विशाल मनकोटिया, मान सिंह जसवाल, अनिल शर्मा (खाची), रोशन लाल वर्मा, दीपक कुमार जैन, राजेंद्र शर्मा व महेश चंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभा द्वारा हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के सांसद सदस्यों, मंत्रियों, विधायकों व विभिन्न सभाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है।
डाक्यूमेंटरी फिल्म भी समारोह के दौरान होगी प्रदर्शित
सभा के प्रधान कांशी राम वर्माए वरिष्ठ उपप्रधान एसके भंडारी व कार्यवाहक महासचिव प्रीतम सिंह ने बताया कि समारोह में स्मारिका का विमोचन होगा। सभा द्वारा अपनी पिछले वर्षों की सामाजिक गतिविधियों एवं विशेष उपलब्धियों की डाक्यूमेंटरी फिल्म भी समारोह के दौरान प्रदर्शित की जाएगी। इस समारोह में भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग शिमला हिंदी अकादमी दिल्ली एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदेश से संबंधित कला व संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर सभा अपने जिले एवं प्रदेश की कुछ मुख्य मांगों का एक मांग पत्र भी हिमाचल सरकार एवं केंद्र सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करेगी। समारोह के अंत में सभा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों के लिए विशाल मनकोटिया, समाजसेवी मनोहर ठाकुर के विशेष सहयोग से हिमाचली (मंडयाली) धाम का भी बंदोबस्त किया गया है।