- Advertisement -
मंडी। यहां पर हिमाचाल प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जिसके लिए ओएलएस (ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस) सर्वे के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। जिसेक बाद मंडी जिले में राज्य का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाए जाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जिसके बाद पर्यटकों के आवागमन को बढ़ाया और कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकेगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रदेश के मौजूदा हवाई अड्डों को भी बेहतर बनने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हिमाचल के अन्य हवाईअड्डों की हालत में सुधार किए जाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डययन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। जिसके तुरंत बाद ही ओएलएस सर्वे करने और टास्क फोर्स गठित करने का आदेश जारी कर दिया गया।
शनिवार को जयपुर से वापस लौटने के बाद नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मिले। गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्रदेश में तीन एयरपोर्ट हैं। जिनमें से एक गगल, दूसरा भुंतर और तीसरा शिमला में स्थित। हालांकि इन सभी एयरपोर्ट की क्षमता काफी कम है।
- Advertisement -