- Advertisement -
कुल्लू।युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोंविद सिंह ठाकुर ने बताया प्रदेश में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हरियाणा के समान खेल पॉलिसी तैयार की जा रही है। जिसमें खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। ढालपुर मैदान में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के 33 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में ऊना कॉलेज ने शिमला को हराया।
इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिमला में खेल विभाग के अधिकारियों व उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के साथ जल्द बैठक कर स्पॉर्टस पॉलिसी को लागू करने का प्रयास किया जाएगा।प्रदेश में सरकार खिलाड़ियों को उचित सुविधा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर सके। ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में दो ए ग्रेड इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए भारत सरकार की मदद ली जाएगी। युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
- Advertisement -