- Advertisement -
शिमला। प्रदेश व राजधानी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने का जिम्मा शिमला के युवाओं ने उठाया है। हिमाचल दिवस पर ‘हिमालयन राइडर्स रोड सेफ्टी नामक यूथ ग्रुप की ओर से टुटू से लेकर लक्कड़ बाजार संजौली, तारादेवी तक बाइक रैली निकाली। रैली को मजियाठ के पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने टुटू चौक से रवाना किया। इस दौरान बाइक राइडर्स ने पूरे शिमला में लोगों के साथ पत्राचार करते, बैनरों के माध्यम से सड़क नियमों की जानकारी दी।
वहीं, लोगों को संदेश दिया कि वे धीरे वाहन चलाकर स्वयं भी सुरक्षित रहें। साथ ही अन्य को भी सुरक्षित रखें। इसके अतिरिक्त बाइकर्स मुख्य स्थानों पर रुक कर लोगों को सड़क सुरक्षा पर भी जागरूक करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। कार्यक्रम आयोजक गौरव गुप्ता व प्रदीप भार्गव ने बताया कि प्रदेश व शिमला में बढ़ते सड़क हादसों रोकथाम लगाने के लिए शिमला के युवा एक मंच पर आए हैं। यदि लोग जागरूक होंगे तो रोजाना सड़क पर होने वाले हादसों में कमी आएगी।
हिमाचल दिवस पर आयोजित यह रैली दोपहर 12 बजे टुटू से रवाना हुई। रैली बालूगंज, क्रॉसिंग, विक्ट्री टनल से होते हुए लक्कड़ बाजार, संजौली चौक, छोटा शिमला, कसुम्पटी, बीसीएस से होते हुए पुराना बस स्टैंड और फिर तारादेवी पहुंची, जहां रैली संपन्न हुई। इस दौरान बाइकर्स में गौरव गुप्ता, विवेक चौहान, प्रदीप भार्गव, अभिषेक राजवंशी, विकास कंदानी, सचिन गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, आसिष धीमान व मुकेश कुमार सहित 18 युवाओं ने भाग लिया।
- Advertisement -