- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने से पहले संघर्ष को हर कोई जानता है। उनकी ही तरह अब एक हरियाणा (Haryana) के क्रिकेटर हैं जो टिकट कलेक्टर (TC) का काम कर चुके हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने रेलवे की टीम से खेलते हुए 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराने में अहम योगदान दिया। रणजी मैच के पहले उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी के 7 मैचों में 37 विकेट हासिल किए थे, जिसके कारण उन्हें रणजी में जगह मिली थी।
रणजी ट्रॉफी मुकाबले (Ranji Trophy match) में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने छह विकेट लिए, जिसमें से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और युवा आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के विकेट भी शामिल हैं। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्हें अलग पहचान मिली है। 24 साल के हिमांशु सांगवान ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम किया है। इस मैच में रेलवे ने कप्तान कर्ण शर्मा के नाबाद 112 रनों पारी खेली। उनके खेल के बदौलत पहली पारी में रेलवे को 152 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद पहली पारी में एक विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मुंबई को 198 रनों पर समेत दिया। रेलवे की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
- Advertisement -