रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया…

रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया…

- Advertisement -

एक सरदारनी बेहोश हो गई..!!

डॉक्टर – ये तो मर गई है ।


जब उसको जलाने लगे तो वह उठ बैठी और बोली….

” मैं जिंदा हूं..!!

सरदार- चुपचाप पड़ी रह गवार,

तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या ?

जलाओ जी जलाओ.!!!

 

 

 

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ??

पति : “माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम” !!

पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था” ??

पति : “सिमरन” !!

पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है” ??

पति : “दो महीने”
लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो ??

पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”

“सन्नाटा” !!!!!!!!!

 

 

महिला को जाल में फंसा हुआ मेंढक मिला…

मेंढक ने उस से कहा, “अगर तुम मुझे इससे आजाद
कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दुंगा.!

महिला ने उसे आजाद कर दिया.!

मेंढक ने कहा – “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में
मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे
पति को उससे दस गुना मिलेगा.!

महिला ने कहा, “ठीक है.!”

उसने पहला बरदान मांगा, “मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”

मेंढक ने उसे चेताया ,”क्या तुम्हें पता है कि ये
वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर
व्यक्ति बना देगा.!”

महिला बोली, “दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार
की सबसे खुबसूरत स्त्री बन
जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!”

मेंढक ने कहा. “तथास्तु.!!!”

अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,”मैं
संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”

मेंढक ने कहा ,”यह तुम्हारे पति को विश्व
का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस
गुना पैसे वाला होगा.!”

महिला ने कहा,”कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ
उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!”

मेंढक ने कहा, “तथास्तु..!!

जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये
कहा तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा हार्ट
अटैक मांगा.!”

मोरल ऑफ स्टोरीः
महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!

महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!

आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!

.

पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें

उसके पति को उससे 10 गुना “हल्का” हार्ट
अटैक आया.!!!

.

मोरल ऑफ द स्टोरीः
महिलाएं सोचती हैं.!
वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!!
उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पड़ता है…!!!

 

- Advertisement -

Tags: | hindi jokes | latest jokes | viral jokes | lohri jokes | funny jokes
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है