-
Advertisement

बीवी मन्नत का धागा बांधने लगी…
Last Updated on January 10, 2020 by Vishal Rana
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी…
कि पति परेशान हो गया
पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो।
ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं
पत्नी: तुम बीच में मत बोलो,
जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी…
गांधी जी के तीन बंदर थे….
लेकिन Jio ने उन तीनों को मिलाकर एक बना दिया…
.
इनसान जब मोबाइल लेकर बैठता है
तो ना इधर-उधर देखता है ,
ना किसी की सुनता है और ना ही कुछ बोलता है।
बीवी मन्नत का धागा बांधने लगी…
बीवी मंदिर गई और मन्नत का धागा बांधने के लिए हाथ उठाये
फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिए।
पति यह क्या मन्नत नहीं मांगी
पत्नी मांगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊं!
12वीं’ कक्षा का प्रश्न-पत्र…
प्रश्न : प्यार क्या है ? विस्तार से बताइये ! (20 अंक)
उत्तर : अमरीकी विद्यार्थी :
प्यार ‘दर्द’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5 /20)
उत्तर : इंग्लैंड का विद्यार्थी :
प्यार ‘ज़िन्दगी’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : UAE का विद्यार्थी :
प्यार ‘खुदा’ को कहते हैं
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर : भारतीय विद्यार्थी :
प्यार की परिभाषा :
‘प्यार’ के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है।
लेकिन
आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और
3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
इलाज :
1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा
और
2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार ||
परीक्षा परिणाम: (अंक 20/20 बहुत बढ़िया।)
संता और बंता आपस में बात कर रहे थे…
संता: लड़की और चाय में हमेशा कितना गुण होना चाहिए!
बंता: लड़की और चाय में 7 गुण होना चाहिए…
संता: कौन – कौन?
बंता: वो गरम हो, तेज हो, रंग सही हो, मीठी हो, दूध ज्यादा हो, दो मिनट में तैयार हो जाए और हमेशा बेड पर मिले।